कोरोना:जुलाई के पहले सप्ताह में संक्रमित बढ़े,तो रिकवर भी हुए दुगुने

कोरोना:जुलाई के पहले सप्ताह में संक्रमित बढ़े,तो रिकवर भी हुए दुगुने

जयपुर। प्रदेशभर में जुलाई माह के पहले सप्ताह में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा। अनलॉक 1.0 में जहां संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी अच्छी थी। वहीं अब यह संख्या काफी कम हो गई है। बता दें जुलाई माह के पहले सप्ताह में 3390 संक्रमित मरीज मिले जबकि 2355 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। इन सात दिनों में कई ऐसे जिलें है जिनमे ठीक होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमित मरीज दोगुने से अधिक मिले ।
इधर राजधानी जयपुर के लिए राहतभरी खबर ये रही की यहां संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा थी ।जोधपुर,अजमेर,अलवर,बीकानेर,जालोर,प्रतापगढ़,उदयपुर सहित अन्य कई जिलों में ठीक होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी थी।
जिला- संक्रमित-रिकवर
अजमेर- 120-61
अलवर-272-22
बांसवाड़ा-01-06
बारां-06-02
बाड़मेर-161-156
भरतपुर-222-291
भीलवाड़ा16-24
बीकानेर-296-72
बूंदी-02-04
चितौडग़ढ़-0-01
चूरू-18-82
दौसा-43-26
धौलपुर-110-309
डूंगरपुर-36-16
गंगानगर-10-17
हनुमानगढ़- 47-11
जयपुर-326-364
जैसलमेर-07-11
जालोर- 188-47
झालावाड़-03-13
झुंझुनूं-53-49
जोधपुर-420-216
करौली-16-28
कोटा85-80
नागौर-153-23
पाली- 210-109
प्रतापगढ़-123-01
राजसमंद-76-33
सवाईमाधोपुर-11-18
सीकर-102-111
सिरोही-129-128
टोंक-08-0
उदयपुर- 92-24
अन्य राज्य-26-0
बीएसएफ-02-0

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |