राजस्थान में कोरोना: पूर्व मंत्री और विधायक जीतमल का निधन ,103 की मौत

राजस्थान में कोरोना: पूर्व मंत्री और विधायक जीतमल का निधन ,103 की मौत

पूर्व मंत्री और विधायक जीतमल खांट का कोरोना के चलते निधन कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थे जीतमल खांट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताई गहरी संवेदना, पिछले दिनों उनके पुत्र से लगातार संपर्क में थीं वसुंधरा राजे…

खुलासा न्यूज, राजस्थान। राज्य में करीब 45 दिन बाद कोरोना के केसों की संख्या 5 हजार से कम आई है। आज पूरे राज्य में 4414 नये संक्रमित केस मिले है, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। हालांकि संक्रमण की दर जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में आज 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। भले ही केसों की संख्या ने राहत दी हो, लेकिन संक्रमण दर बता रही है कि खतरा अभी इतना कम नहीं हुआ है, जितना हम सोच रहे है। वहीं राहत की एक खबर ये है कि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई।

किसी भी जिले में एक हजार केस नहीं

राज्य में आज जिलेवार स्थिति देखे तो इसमें काफी सुधार दिख रहा है। लंबे समय बाद जयपुर में एक हजार से कम केस आए। जयपुर में आज 804 नये पॉजिटिव केस मिले है, जो सबसे ज्यादा है। इसके अलावा कोई भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 500 से ऊपर संक्रमित मिले हो। जयपुर में आज 17 लोगों की कोरोना से जान भी गई है।

10 दिन में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस घटे

राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो आज दिन तक कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है।

मौत के केसों ने बढ़ाई चिंता

राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। आज भी राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखे तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई। सबसे ज्यादा जयपुर में 1764 लोगों की जान इस बीमारी से गई है। इसी तरह जोधपुर में 1021, उदयपुर 599 बीकानेर 452 और कोटा में 414 लोगों ने अब तक इस बीमारी से दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |