
बीकानेर में कोरोना : मौत का आंकड़ा डरावना, आज हुई 7 और मरीजों की मौत, जानिए पूरा मीटर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की संख्या लगातार कम हो रही है। गुरुवार की रिपोर्ट में 173 पॉजिटिव केस आए हैं। खास बात यह है कि बीकानेर के दोनों सैटेलाइट अस्पतालों में पॉजिटिव तेज गति से कम हो रहे हैं, वहीं शहरी क्षेत्र के डिस्पेंसरी में अब एक-एक केस ही मिल रहे हैं।
इनमें से कुछ लोग जिले से बाहर के भी हैं। 28 रिपीट पॉजिटिव भी आये हैं। बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार प्रथम सूची में 90 व दूसरी सूचि में 63 पॉजिटिव अर्थात संक्रमित समक्ष आए हैं।गुरुवार की प्रथम सूची में 45 वर्ष तक के 70 व दूसरी सूचि में 47 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। वहीं 45 से ऊपर 39 +17 संक्रमित समक्ष आए हैं। प्रथम सूची में 55 दूसरी सूचि में 40 पुरुष वर्ग में, जबकि 54+24 महिला वर्ग में रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमण के गिरते आंकड़ों के बावजूद भी प्रतिदिन पॉजिटिव रिपोर्ट होने वालों में अधिकांश युवा हैं। कम संक्रमित समक्ष आने का एक प्रमुख कारण जाँचों में भी कमी आना रहा है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन की सुनिश्चित पालना एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के प्रयास में जुटे प्रशासन द्वारा आंकड़ों को सही प्रकार से उजागर ना किया जाना भी संदेहास्पद रहा। संक्रमण से पॉजिटिव होने के आंकड़े तो निरन्तर घटते देखे जा रहें हैं, परन्तु कोरोना से मरने वालों की संख्या फिलहाल काबू में नहीं है। जिससे बचने हेतु प्रशासन द्वारा मृत्यु के आंकड़े घोषित तक नहीं किए जा रहे हैं। प्रतिदिन मृत्यु के वास्तविक आंकड़े ज्यादा होने की चर्चाएं रहती है, क्योंकि निजी अस्पतालों व घरों में मरने वालों के संख्या गिनती में नहीं ली जा रही।
बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार गुरुवार को 589 व्यक्ति संक्रमण से रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए। जांचें 1288 व्यक्तियों की हुई। कुल एक्टिव केस 2686हैं, जिसमे इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट 35 , होम क्वारेन्टइन 2160 तथा शेष पीबीएम में भर्ती है। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 9 तथा 143 माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन बनाए हुए हैं। गुरुवार को 7 लोगों की मृत्यु हुई।
कोरोना महाकहर के मध्य मई माह की यही अच्छी खबर रही कि गुरुवार 27 मई 589 , को बुधवार 26 मई को 254 , मंगलवार 25 मई को 547, सोमवार 24 मई को 620, रविवार 23 मई को 679, शनिवार 22 मई को 705, शुक्रवार 21 मई को 396, गुरुवार 20 मई को 777, बुधवार 19 मई को 833, मंगलवार 18 मई को 705, सोमवार 17 मई को 921, रविवार 16 मई को 1122, शनिवार 15 मई को 809, शुक्रवार 14 मई को 506, गुरुवार 13 मई को 864, बुधवार 12 अप्रैल को 799, मंगलवार 11 मई को 1154, सोमवार 10 मई को 822, रविवार 9 मई को 1020, शनिवार 8 मई को 744, 7 मई को 414, 6 मई को 894, 5 मई को 714, 4 मई को 869, 3 मई को 723, 2 मई को 791 व 1 मई को 840 ठीक हुए।
कुल मिलाकर राज्य में विगत 17 अप्रेल से लगातार लागू रहे कफ्र्यू कम लॉकडाउन का प्रभाव आंकड़ों पर तो अब अवश्य दिखा है, परन्तु हकीकत में कोरोना संक्रमण के साथ ही महामारी घोषित हुई ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस नामक बीमारी ने भी नई समस्या, नई चुनौती खड़ी कर दी है। इन सभी विकट परिस्थितियों के बावजूद चल रही ओझी राजनीति से रूबरू होना जनता को लगातार भारी पड़ ही रहा है। वहीं हर क्षेत्र में फैले ब्लैक मार्केटिंग के लूटेरों, अपना हित साधने वाले दानवों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। चंद मामलात समक्ष भी आए हैं, जिन पर कार्यवाहियां भी हुई। परन्तु जनता को इन सबसे निजात मिलने की संभावना ऐसे कठिन दौर में भी नहीं मिली। फिलहाल महत्ती आवश्यकता है कि लोग बीमारी की चपेट में आने से बचे और यदि दुर्भाग्य से आ भी जाएं तो समय रहते उनका सही उपचार हो सके। साथ ही महामारी से जुझ रही जनता को इंतजार है, पुन: सामान्य जिन्दगी में लौटने का।


