बीकानेर में कोरोना: बढ़ रहे हैं रोगी, JNVC और MDV में खतरा - Khulasa Online बीकानेर में कोरोना: बढ़ रहे हैं रोगी, JNVC और MDV में खतरा - Khulasa Online

बीकानेर में कोरोना: बढ़ रहे हैं रोगी, JNVC और MDV में खतरा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है, पिछले तीन दिन में ही जिले में 21 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्र है कि शुक्रवार को बीकानेर में 2 ही पॉजिटिव हैं।  बीकानेर में कोरोना धीरे धीरे अपने पांव जमाने लगा है। लगभग हर क्षेत्र में एक-दो कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, जिनसे आगे से आगे संक्रमण फैल रहा है। दूसरी लहर में जो क्षेत्र हॉट स्पॉट बने थे, वहीं पर इस बार फिर पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। खासकर जयनारायण व्यास कॉलोनी और मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कोरोना रोगियों की संख्या डबल डिजिट में पहुंच गई है। इन दोनों कॉलोनियों में पहले भी कोविड के सर्वाधिक रोगी थे। इसी तरह गंगाशहर में पहले भी बड़ी संख्या थी, इस बार भी यहां कोविड रोगी आने शुरू हो गए हैं। गंगाशहर में ज्यादा बाहरी लोग आते हैं,इसीलिए यहां कोविड का खतरा ज्यादा रहता है। बीकानेर शहर के अलावा नोखा कस्बे में कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचाया था। यहां भी नए रोगी आ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि नोखा में अलग अलग मोहल्लों से फिर रोगी आ रहे हैं। यहां भी प्रवासी ज्यादा आते हैं। नोखा के लोग बड़ी संख्या में मुम्बई में रहते हैं, जहां एक बार फिर कोविड के रोगी हजारों में आ रहे हैं। ऐसे में नोखा में विशेष निगरानी की जरूरत है। जो लोग ट्रेन से आ रहे हैं, उनकी भी जांच नहीं हो रही है। ऐसे में सड़क मार्ग से आने वालों की जांच का सवाल ही नहीं उठता। बीकानेर के पवनपुरी, सार्दुलगंज, परकोटे में भी कोविड रोगी मिल रहे हैं। परकोटे में आचार्यों की घाटी के नीचे तीन पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसी महीने में साठ से ज्यादा पॉजिटिव केस बीकानेर में आए हैं। ऐसे में हर एरिया में संक्रमण धीरे धीरे बढ़ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि जनवरी में केस कई गुना तक बढ़ सकते हैं।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 31-12-2021
कुल सेम्पल- 957
पॉजिटिव- 02
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 42
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 40
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
8 माइक्रो कंटेनमेंट

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26