Gold Silver

बीकानेर में कोरोना : आखातीज रही शुभ, जानिए कोविड संबंधी आज की रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर के साथ अब गांव में कोरोना कहर बरपा रहा है। शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं, हालांकि शहर के सेम्पल सेंटर भी पीछे नहीं है।
आखातीज शहर के लिए कोरोना संक्रमण के मामले में थोड़ी शुभ रही है। आज जारी हुई दोनों ही सूचीयों में कुल 2021 सैम्पल में से 547 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि आंकड़ों में कमी के पिछे एक वजह जांच कम होना भी बताया जा रहा है लेकिन अगर संक्रमण दर की बात करें तो इस सप्ताह संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है।
जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल व गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या एक बार फिर सौ के पार है। वहीं कोविड ओपीडी में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या डे? सौ के आसपास पहुंच रही है। बीकानेर के बाहरी क्षेत्र में इस बार पॉजिटिव ज्यादा मिल रहे हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतूरिया कॉलोनी, पवनपुरी, सार्दुलगंज, पंचशति सर्किल, मेडिकल कॉलेज के आसपास, शास्त्री नगर में ब?ी मात्रा में पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं मुक्ताप्रसाद नगर, बंगला नगर, पूगल रोड सहित अनेक क्षेत्रों में शुक्रवार को भी पॉजिटिव आए हैं। वहीं फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी में भी कोरोना पॉजिटिव है।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 14-5-2021

कुल सेम्पल- 2043
पॉजिटिव- 547
रीकवर-. 506
कुल एक्टिव केस- 7862
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 67
होम क्वारेन्टइन- 6923
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26