
बीकानेर में कोरोना का प्रहार,फिर आएं पॉजिटिव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अब जगह जगह पैर पसार रहा है। शहर व जिले के ग्रामीण अंचलों में गली मोहल्ले में फैल रहा है। अभी अभी आई पहली रिपोर्ट में 21 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में 6422 पॉजिटिव केस हो चुके है। जबकि 5201 को अब तक छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 1095 एक्टिव केस रह गये है।




