
कोरोना ने लगाया लगातार तीसरे दिन शतक,आज आएं इन इलाकों से संक्रमित





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना लगातार भयावह होता जा रहा है। जिसके कारण लगातार तीसरे दिन कोरोना के सैकड़ों नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। पिछले दो दिनों में करीब 250 मरीज सामने आये है। वहीं सोमवार को 107 नये संक्रमित मरीज मिले है। आज आये संक्रमित मरीज नापासर, देशनोक, खारा, गाडवाला, नाल, पवनपुरी, बांद्रा बास, सुदर्शना नगर, नोखा, आडसर बास श्रीडूंगरगढ़, तिलकनगर, जेएनवी, अम्बेडकर कॉलोनी, गंगाशहर, लूणकरणसर, सुरनाना, राजासर भाटियान, बड़ा बाजार, करनी नगर, जस्सूसर गेट, कोलायत, कीर्ति स्तम्भ, जूनागढ़, इन्द्रा कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, पुराना पीजी होस्टल, पुरानी जेल रोड, उस्तों की बारी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रामपुरा से है।
नापासर बना कोरोना का हॉट स्पॉट
नापासर। कोरोना की दूसरी लहर ने नापासर में तहलका मचा रखा है,सोमवार सुबह सुबह 8 कोरोना पॉजिटिव के बाद अभी दोपहर को आई रिपोर्ट में 5 कोरोना संक्रमित और आये है,एक साथ एक दिन में रिकॉर्ड 13 पॉजिटिव हो चुके है,तीन दिनों में 20 पॉजिटिव का आंकड़ा हो गए है,अभी आये पॉजिटिव में झंवर मोहल्ले से 70 वर्षीय पुरूष,स्टेशन रोड से 28 वर्षीय युवक,50 वर्षीय पुरूष,गुसाईसर रोड कृषि फार्म से दो युवक पॉजिटिव आये है,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है,आज ही एसडीएम दौरा करके गई है,हालात खराब होते जा रहे है,संक्रमितों को चैन बढ़ रही है।

