
बीकानेर में कोरोना का कहर, चौथी लिस्ट जारी, वैक्सीन खत्म! , चिंता और डर दोनों बढ़े





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में शनिवार को फिर कोरोना की सुनामी देखने को मिली है। शाम को जारी हुई चौथी लिस्ट में बीकानेर में 112 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। बता दें कि इससे पहले सुबह जारी हुई लिस्ट में 16 मरीज कोरोना पॉजीटिव आए थें। इस प्रकार बीकानेर में आज 112 पॉजीटिव मरीज आए हैं। वहीं इस माह की 10 तारीख तक 565 पॉजीटिव आ चुके हैं।
पीबीएम में भर्ती 32 रोगी
कोरोना पॉजिटिव के 32 रोगी अब पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती इन मरीजों में कुछ गंभीर है। जनवरी व फरवरी में इस अस्पताल में रोगियों की संख्या शून्य हो गई थी, लेकिन अब अचानक से वार्ड भरे हुए नजर आने लगे हैं। अस्पताल में साफ सफाई को लेकर रोगियों के परिजन अब भी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। ये हाल तब है जब बीकानेर में 503 रोगी घरों पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं।
इस साल में दो मृत्यु
वर्ष 2021 में कोरोना से बीकानेर में दो मौत हुई है। एक मौत जयपुर में गुरुवार को हुई थी, जबकि दूसरी मौत जनवरी में हुई थी। इस बीच फरवरी व मार्च में किसी की मृत्यु कोरोना के कारण नहीं हुई। चिकित्सा विभाग इसी कोशिश में जुटा हुआ है कि कोरोना से मृत्यु दर में बढ़ोतरी नहीं हो। फिलहाल बीकानेर में 0.26 फीसदी है जबकि पॉजिटिव रेट बढ़कर अब 1.48 फीसदी हो गई है।
बीकानेर में भी वैक्सीन का संकट
कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। आमजन को लॉकडाउन की चिंता सताने लगी है। स्वास्थ्य विभाग हाथ-पाव मार रहा है लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा है। बढ़ते कोरोना के बीच कोरोना को मात देने वाली गतिविधियां बैकफुट आना चिंता की बात है। पहले लोग कोरोना टीका लगाने से कतरा रहे थे। लोग बढ़ चढ़कर कोरोना वैक्सीन लगाने में आगे आने लगे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग बैकफुट पर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में जितने वैक्सीनेशन के शिविर लगने है, उतनी वैक्सीन मौजूद नहीं है। ऐसे में नए शिविर नहीं लगा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले में एक दिन की डोज उपलब्ध है। बता दें कि कल ही हनुमानगढ़ से 2 हजार डोज मंगवाई थी।

