
प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर,दोपहर में फिर आएं 53 नये मामले





जयपुर। राजस्थान में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 5103 पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दोपहर को आई रिपोर्ट में सर्वोधिक मामले उदयपुर से आएं है। यहां 16 नये पॉजिटिव केस है। इसके अलावा जयपुर सेन्ट्रल जेल में 12,जोधपुर में 11,राजसमंद में 10,सीकर में 7,पाली में 6,जयपुर व जालौर में एक एक तथा जयपुर जिला जेल में 2 पॉजिटिव मिले। प्रदेश में प्रवासियों के आने से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। अब तक प्रदेश में 409 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। प्रदेश में पिछले पांच दिनों से 200 से अधिक मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |