
नही कर रहे है कोरोना गाइडलाइन की पालना,तो कोचिंग संस्थान पर लगाया जुर्माना






नोखा। नोखा में अब कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। प्रशासन व पुलिस दोनों ने मिलकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस रखा है। सोमवार को नोखा तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने आदित्य कॉमर्स एकेडमी कोचिंग पर जुर्माना लगाया। तहसीलदार ने बताया कि कोचिंग में सभी छात्र बिना मास्क थे, जो कोविड गाइड लाइन की अवहेलना है। जिसके लिए कोचिंग सेंटर पर जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कोरोना अब जिले में अपने पांव पसार लिया है। ऐसे में सभी लोगों को सावधान एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है।


