
धीरे धीरे रफ्तार पकड़ता कोरोना आज इन इलाकों से आये पॉजिटिव





बीकानेर। जिले मे.कोरोना की रफ्तार लगातार बढ रही है जहा शनिवार को जहा 12 मरीज आए तो वही रविवार सुबह एकबार फिर 20 पाजिटिव मरीज सामने आये है आज शहर के शिवा बस्ती,गंगासहर,एमपी कॉलोनी,सुदर्शना नगर,तिलक नगर,सर्वोदय बस्ती,अमरसिंघपुरा,व्यास कॉलोनी, सादुलगंज, लखासर, लूणकरनसर, मोलनिया,नापासर उत्तराधा बास से आये है। यह जानकारी सीएमएचओ डा बी. एल मीणा ने दी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |