
संड़े को कोरोना के तेवर पड़े ठंड़े,अभी आएं इतने पॉजिटिव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड के नए रोगियों का आंकड़ा अब लगातार राहतकारी बनता जा रहा है। जिसकी वजह से संक्रमितों का आंकड़ा भी स्थिर सा हो गया है। दोनों रिपोर्टस मिलाकर 10 से 15 संक्रमित ही रिपोर्ट हो रहे है। रविवार को आई पहली रिपोर्ट में महज 3 नये संक्रमित सामने आएं है। ऐसे में पॉजिटिव दर 0.38 प्रतिशत रह गई है। पुराने 31 रोगी ठीक होने के साथ ही अब एक्टिव केस 151 रह गए हैं। इनमें से 110 हॉस्पिटलों में भर्ती हैं बाकी सभी का घर पर इलाज चल रहा है। पीबीएम एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में अब 18 रोगी भर्ती हैं। ये सभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।आज आएं पॉजिटिव जामसर,लूणकरणसर और डीटीएम अस्पताल से है।

