
सुबह पहली ही लिस्ट मे कोरोना का लगा शतक, हुआ बडा महाविस्फोट,शहर के इन इलाको से आए मरीज






बीकानेर। कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है जहा सोमवार को 194पाजिटिव मरीज सामने आए तो वही मंगलवार को सुबह पहली ही लिस्ट मे 118 पाजिटिव मरीज सामने आए।बागड़ी मोहल्ला, बागड़ी मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती गोगागेट,साले की होली, मोहता चोक,लष्मीनाथ मंदिर,दफ्तरी चोक ,तेलीवाड़ा, माता जी मंदिर के पास,शीतला गेट,हमोला की बारी,सुराणा दर्जी मोहल्ला ,रामपुरिया हवेली के पास,नत्थूसर गेट,बारह गुवाड़ ,बेनिसर बारी, मुरलीधर,पुष्करणा स्टेडियम के पीछे,सर्वोदय बस्ती,रामपूरा गली न 11,मधुबन ,3,8,7,12,13 मुक्ता प्रसाद, गली नो 2 ,5 रामपुरा ,अम्बेडकर कॉलोनी, तिलक नगर,वैष्णो विहार,bsnl कॉलोनी,मन मंदिर के पास खुतुरिया,नई और पुरानी लेन गंगा सहर,रानी बाजार,पवन पूरी, चौधरी कॉलोनी,भीनासर ,सारदा चोक,किसमी देसर, झझु कोलायत,देशनोक ,नोखा,पूगल आदि जगहो से मरीज आए।


