बीकानेर में कोरोना हो रहा कंट्रोल : आज हुई दो मरीजों की मौत, संयम और सुरक्षा अभी भी जरूरी

बीकानेर में कोरोना हो रहा कंट्रोल : आज हुई दो मरीजों की मौत, संयम और सुरक्षा अभी भी जरूरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संक्रमण के खिलाफ शहर वासियों की मुहिम अब कारगर होती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। लेकिन हमें अभी संयम और सुरक्षा रखनी होगी। तब ही कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सकेगा।
आज बीकानेर में कुल 34 पॉजीटिव मिले है। जिससे स्वास्थ्य विभाग और आमजन ने राहत की सांस ली है। बीकानेर मेंं आज 811 सैंपल में से 34 पॉजीटिव मिले है। जबकि आज 332 लोग रिकवर भी हुए है। अब हालात सुधरने लगे है। बीकानेर में 1363 एक्टिव केस बचे है। इन सबके बीच कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों अब भी जस के तस बने हुए है। पिछले दिनों के मुकाबले कुछ खास राहत नही मिली है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |