बीकानेर में घातक हो रहा कोरोना,आज भी लगाई इतनी बड़ी छलांग

बीकानेर में घातक हो रहा कोरोना,आज भी लगाई इतनी बड़ी छलांग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना ने रविवार को पिछले साल के भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। एक ही दिन में 893 नए केस आने के साथ ही 6 रोगियों की मौत हुई है। गंभीर बात यह कि संक्रमण की दर 36 फीसदी हो गई है। यह क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी पहली रिपोर्ट में 339 नये संक्रमित मामले सामने आएं है।
तोड़े सारे रिकार्ड
कोरोना ने केवल अप्रैल के 25 दिन में ही पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। रविवार तक के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस माह में अब तक पॉजिटिव का आंकड़ा आठ हजार पार हो गया है, जबकि पिछले साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा 7223 केस आए थे। इसके अलावा इन चार महीनों में अब तक कुल 45 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |