पीबीएम कोविड सेंटर में ड्यूटी देने वाले डॉक्टर को कोरोना, मचा हड़कंप, सीएमएचओ ने की अपील

पीबीएम कोविड सेंटर में ड्यूटी देने वाले डॉक्टर को कोरोना, मचा हड़कंप, सीएमएचओ ने की अपील

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अअपना पांव पसारता जा रहा है। लगभग सभी को अपनी जद में ले लिया है। यहां संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढोतरी दर्ज की जा रही है। आज दिनभर में 158 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए। वहीं आज पीबीएम कोविड सेंटर में ड्यूटी दे रहे एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। डॉक्टर की रिपार्ट पॉजीवि आने के बाद पीबीएम में हड़कंप सा मचा हआ है। संक्रमित डॉक्टर ने अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग आये हैं वे भी सावधानी पूर्वक अपनी जांच करा लें ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आमजन कोरोना से घबराएं नहीं, सर्दी-जुकाम व बुखार होने पर जांच कराए।

खुलासा न्यूज़ अपील
कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में खुलासा न्यूज़ बीकानेर वासियों से अपील करता है कि अगर आप में भी कोरोना संबंधी लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत प्रभाव से जांच करवाए। आपको बता दें कि अब तक अस्सी फीसदी के आसपास लोग ठीक हो रहे हैं। ठीक तभी होंगे जब अस्पताल जाएंगे, चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। घर पर बैठकर कोई व्यक्ति ठीक नहीं हो सकता।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |