
कोरोना फाइटर्स का किया सम्मान





बीकानेर। विश्व में फैली महामारी से राष्ट्र को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाते कोरोना फ़ाइटर्स के रूप में सिविल डिफेंस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज बजरंगदल की ओर से सम्मानित किया गया। बजरंगदल के विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत ने सी.एम. एच. ओ.आफिस के मीटिंग हाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मीणा एवं सिविल डिफेंस के टीम प्रमुख दुर्गराज सिंह राठौड़ का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डॉ बी.एल. मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में बताया एवं चिकित्सा विभाग को पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए सिविल डिफेंस टीम को धन्यवाद दिया। बजरंगदल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत ने संघठन की ओर दोनों विभागों के पदाधिकारियों को इस संकट काल मे पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से कार्य करने पर साधुवाद दिया एवं इस विकट परिस्थिति में संघठन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम के दौरान सिविल डिफेंस, आयुष चिकित्सकों की पूरी टीम का बजरंगदल के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान जॉइंट डायरेक्टर डॉ देवेन्द्र चौधरी आर.सी.एच.ओ डॉ रमेश गुप्ता, डिप्टी सी.एम.एच.ओ इंद्रा प्रभाकर,पी.सी.पी. एन.डी.टी इंचार्ज महेंद्र चारण ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम संयोजन नरेश खत्री व संजय अरोड़ा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विहिप के प्रांत मीडिया प्रभारी चेतन पँवार,बजरंगदल संयोजक सुरज पुरोहित, सहसंयोजक योगेश जांगिड़, विक्की रावत, महानगर मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी ।

