
बीकानेर में कोरोना घातक मोड में,आज एक ओर मौत



खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अब घातक होता जा रहा है। संक्रमण के साथ अब मौत में भी प्रतिदिन इजाफा होने से शहरवासियों की चिंता की लकीरे साफ तौर पर देखी जा सकती है। गुरूवार सुबह कोरोना से एक ओर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जोशीवाड़ा निवासी 64 वर्षीय फातिमा की कोरोना से मौत हो गई। फातिमा को कोरोना संक्रमण के चलते 11 अगस्त को भर्ती करवाया गया। जहां उसने गुरूवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसको मिलाकर अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 61 हो गई। इससे पहले जयपुर में भी एक बीकानेरवासी की मौत हो गई।




