Gold Silver

एक बार फिर कोरोना का विस्फोट, आज हुआ सैकड़ा पार

जयपुर। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बुधवार को 669 नए मरीज मिलने के साथ ही इस साल के सर्वाधिक केस का नया रिकॉर्ड बन गया। जयपुर में 100 से ज्यादा, जबकि चार अन्य शहरों में 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राजस्थान में जिस तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, यह प्रशासन और आम लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले 106 जयपुर में मिले हैं, जबकि यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी तरह आज अजमेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। अजमेर 65, जोधपुर 90, कोटा 88 और उदयपुर में 51 नए मरीज सामने आए हैं। जोधपुर, अजमेर की बात करें तो इस साल के एक दिन में सबसे ज्यादा केस बताए जा रहे हैं। इन पांचों शहरों में जो केस मिले हैं। यह आज मिले राज्य के 46त्न है। इनके अलावा चित्तौडग़ढ़ में 37, सिरोही 33, राजसमंद 31, भीलवाड़ा 27, डूंगरपुर 22, बांसवाड़ा 15, झुंझुनूं 14 बीकानेर 12, सीकर 11 और पाली व बूंदी में 10-10 नये मरीज सामने आए हैं। चूरू और दौसा जिले को छोडक़र शेष सभी जिले में नये केस मिले हैं।

Join Whatsapp 26