
राजस्थान में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 42 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 343
















खुलासा न्यूज़, जयपुर। मंगलवार को राज्य में कोरोना के कुल 42 मामले सामने आए हैं। ऐसे में राज्य में संक्रमितों की संख्या 343 हो गई है।मंगलवार शाम की रिपोर्ट में बीकानेर में 3 नए रोगी सामने आए हैं। ये तीनों ही तबलीगी जमात के संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। इनमें एक तेरह व दूसरा 15 साल का बच्चा भी हैं। इसके अलावा 35 साल की महिला है। जैसलमेर में भी 6 नए पॉजिटिव केस आये हैं। जिनमे 3 युवा है। इसके अलावा 2 पुरुष 50 साल के हैं। एक अन्य 85 वर्ष की महिला भी है। ये सभी भी तबलीगी जमात के सम्पर्क में थे। जयपुर में 3 नए रोगी आये हैं जो रामगंज के रहने वाले हैं। भरतपुर से मिले 3 संक्रमित भी तबलीगी जमात के हैं। ऐसे में जयपुर के 3 रोगियों को छोड़कर शेष सभी तबलीगी जमात से किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |