कोरोना का विस्फोट जारी, अभी आए इन इलाको से पॉजिटिव मरीज

कोरोना का विस्फोट जारी, अभी आए इन इलाको से पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में कोरोना का कहर नहीं रुक रहे है जहां रविवार को रिकार्ड तोड़ मरीज सामने आए तो सोमवार को पहली लिस्ट में 96 पॉजिटिव मरीज सामने आए। मिलिट्री अस्पताल, नोखा, गंगाशहरसे 4, रानी बाजार 9 , बोथरा कॉम्लेक्स, जेएनवी से 5 , कैलाश पुरी से 2, पुरानी गिन्नाणी से 5, गांधी कॉलोनी, पंचशर्ती सर्किल, जवाहर नगर से 6 , बीएसएफ कैम्पस से 2, लक्ष्मीनाथ घाटी, देशनोक, नापासर, केईएम रोड़, गंगाशहर से 5, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से 2, चाणक्य नगर, मुक्ताप्रसाद, सर्वोदय बस्ती, हनुमान हत्था, रानी बाजार, भट्टडों का चौक, छिपों का मौहल्ले से 3, केके कॉलोनी, बंदरा बास, सुर्दशन नगर से 5, सार्दुलगंज, बड़ा बाजार, जोशीवाड़ा, तिलकनगर, डूपलेक्लस कॉलोनी, पीजी हॉस्टल, करणी नगर, शिवबाड़ी, फड़बाजार, ब्रह्मपुरी, शीतला नगर, अंबेडकर नगर, इंदिरा कॉलोनी से 4, बीदासर बारी, वल्लभ गार्डन, मयूर विहार, बंगला नगर, करणी नगर, सुथारों का मौहल्ला, रथखान से 2, गोगागेट से आए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |