Gold Silver

लगातार जारी है कोरोना का विस्फोट,आज फिर आएं इतने सारे पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने जो रफ्तार पकड़ी है। वो थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन सात सौ से आठ सौ के करीब नये संक्रमित मामले आने के साथ साथ रोजाना पांच से सात मौतें भी होने लगी है। ऐसे में अब ज्यादा संभलने की जरूरत है। रविवार को भी पहली ही रिपोर्ट में कोरोना का विस्फोटक स्वरूप सामने आया।  525 नये मरीज सामने आएं। हालात यह है कि ग्रामीण अंचलों में कोरोना की रफ्तार तेज गति से बढऩे लगी है। नोखा के साथ साथ श्रीडूंगरगढ़,गजनेर,कोलायत,नापासर अब इसके शिकार होते जा रहे है। शहरी इलाके में भी अब कोरोना पांव पसारने लगा है।

फैक्ट फाइल
शनिवार तक के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के पांच मरीजों की मौत के साथ ही इन चार महीने में मौतों का आंकड़ा 39 हो गया है। पांच मरने वालों में श्रीडूंगरगढ़ का 46 वर्षीय, देशनोक का 43 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा मुक्ता प्रसाद कॉलोनी की 76 वर्षीय महिला, लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी 71 वर्षीय और बीकानेर के 75 वर्षीय वृद्ध को कोरोना ने छीन लिया।अब तक कुल 77816 सैंपल की जांच में 7270 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें से 5916 मरीज होम आइसोलेशन में और 252 पीबीएम कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हैं। चार महीने में कुल 1105 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Join Whatsapp 26