कोरोना विस्फोट:दस हजारी की लिस्ट में शामिल होता बीकानेर,आज इन इलाकों से आएं पॉजिटिव - Khulasa Online कोरोना विस्फोट:दस हजारी की लिस्ट में शामिल होता बीकानेर,आज इन इलाकों से आएं पॉजिटिव - Khulasa Online

कोरोना विस्फोट:दस हजारी की लिस्ट में शामिल होता बीकानेर,आज इन इलाकों से आएं पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अब कोरोना गली-गली,मोहल्ले-मोहल्ले के साथ गांवों में भी फैलता ही जा रहा है। जिसके चलते तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को भी जारी लिस्ट में 183 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। अब इनको मिलाकर 9394 हो गया है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार149 जनों की कोविड के कारण मौत हो गई है। आज आएं पॉजिटिव में एम पी कॉलोनी से चार,विश्वकर्मा गेट से चार,अन्त्योदय नगर से दो,स्वामियों का मोहल्ला,एम डी वी से आठ,जेएनवीसी से छ:,धर्मनगर द्वार से दो,रघुनाथसर कुं आ,तिलक नगर से दो,चौखूंटी पूलिये के पास,इन्द्रा कॉलोनी,डूडी पेट्रोल पंप के पास से दो,लालगढ़ गली नं 9,पुरानी लेन,पाबू चौक,गांधी चौक,गोगागेट,गोपेश्वर बस्ती से दो,भीनासर नोखा रोड,ललवानी मोहल्ला गंगाशहर,घडसीसर रोड गंगाशहर से तीन,सुजानदेसर से दो,कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर से दो,सोफिया स्कूल के पास,खेतेश्वर बस्ती,विनायक कॉलोनी,सेठिया मोहल्ला भीनासर,अंचलों का बास देशनोक,लालाणी व्यासों का चौक,लेघा बाड़ी,गोलछा मोहल्ला,पी एफ ऑफिस,झंवरों का चौक,रोशनीघर चौराहा,सुराणों का मोहल्ला,पारीक चौक से सात,मोहता चौक,नाल एयरफोर्स,प्रताप बस्ती,बंगलानगर से चार,जोशीवाड़ा,पाबूबारी से तीन,पुलिस लाईन,पंजाबगिरान,पुरानी जेल रोड,नाल बड़ी,बेणीसर बारी से पांच,बिस्सों का चौक,जस्सूसर गेट बाहर से चार,नयाशहर थाने के पीछे,रवि विहार,भानीजी की बाड़ी से दो,भठ्ठडों का चौक,हनुमानगढ़,कोठारी अस्पताल के पास,लालीमाई बगेची के पास,पूगल रोड,प्रेम निवास,चौखूंटी,नत्थूसर बास,आचार्य चौक,उस्ता बारी,उदासर,हर्षों का चौक,जवाहर नगर,रानीबाजार,यूजी बॉयज हास्टल से तीन,डूप्लेक्स कॉलोनी,पवनपुरी से दो,सोनगिरी कुंआ,के के कॉलोनी से दो,अस्पताल परिसर,रानीबाजार से तीन,गंगाशहर,बड़ी जस्सोलाई,सादुलगंज,गोगागेट से दो,बीएसएफ कैम्पस,डू ंगरगढ़,फड़बाजार,सूरसागर,हनुमान हत्था,रघु नगर,बम्बलू,शीतला गेट,वल्लभ गार्डन,सादुल कॉलोनी,राज पत्रिका के पीछे,रामपुरा,कुचीलपुरा,कोचरों का चौक,खाजूवाला,बाबू कॉलोनी,समता नगर से दो, अम्बेडकर कॉलोनी,कोलायत से पांच,वार्ड 2 जे डी मगरा,देशनोक के वार्ड एक,वार्ड 13,वार्ड 15 से दो,वार्ड 16,जैतसर के वार्ड 7,केसरदेसर जाटान,एक अन्य शामिल है।
जिला कलक्टर भी कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता भी कोरोना की चपेट में आ गये है। जिसके चलते उन्होंने अपने आप होम आइसोलेट कर लिया है। आपको बता दे कि दो दिन पहले जिला कलक्टर की धर्मपत्नी भी पॉजिटिव आई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26