
फिर कोरोना विस्फोट, इतने आये पॉजिटिव मरीज






बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम ही नही ले रहा है रोजाना दो दर्जन के पास कोरोना मरीज आ रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभगा पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। बुधवार को 376 पीसीआर सैंपल में से 26 मरीज पॉजिटिव सामने आए है। अब तक कुल पॉजिटिव 474 व एक्टिव केस 172 है।


