बीकानेर में फिर से कोरोना विस्फोट,एक साथ पांच नए पॉजिटिव

बीकानेर में फिर से कोरोना विस्फोट,एक साथ पांच नए पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर।बीकानेर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस गति से लोगों ने सुरक्षा उपाय काम में लेने बंद किए हैं, उसी गति से बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव के केस भी बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को शहर में पांच पॉजिटिव केस आए हैं, इसमें 12 वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में करणी नगर की 64 साल के बुजुर्ग हैं। उदयरामसर के तीन पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें एक युवती और दो युवक है। तीनों की उम्र 22 से 27 साल के बीच है। इसके अलावा बारह साल की बच्ची भी पॉजिटिव आई हैै। इसके अलावा करीब बीस लोगों की रिपोर्ट अभी पूल में है। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह तक आएगी।

गंगाशहर हॉट स्पॉट, बाहरी भी संदिग्ध

जिन लोगों की जांच एक बार फिर से की जा रही है, उनमें अधिकांश बीकानेर से बाहर के हैं। इनमें दो दिल्ली के सुल्तानपुर से है तो सात लोग पंजाब से हैं। इसके अलावा बीकानेर के श्रीरामसर, गंगाशहर, अंबासर, कुम्हारो का मोहल्ला भीनासर और करणी नगर के केस भी है। इनमें कुछ की पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार सुबह तक आ सकती है। इन सभी को आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |