
74 पॉजिटिव के बाद फिर कोरोना का धमाका,अब इतने संक्रमित हुए रिपोर्ट



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना लगातार धमाल मचा रहा है। जिसके चलते संक्रमितों के आंकड़ों की रफ्तार थम ही नहीं रही। शनिवार को पहली रिपोर्ट में आएं 74 पॉजिटिव केस के बाद अभी आई 26 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए है। इसको मिलाकर आंकड़ा 6401 हो गया है।




