
25 पॉजिटिव के बाद फिर कोरोना का धमाका,अब आएं इतने संक्रमित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बुधवार की शुरूआत में ही 25 पॉजिटिव मरीज सामने आएं है। इनमें छ:तो एक ही क्षेत्र के है। ऐसे में अब संक्रमण का खतरा बढऩे लगा है। अभी अभी आई एक ओर रिपोर्ट में 30 नये केस सामने आएं। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में 2281 संक्रमित हो गये है। वहीं 53 जनों की कोरोना से मौत हो गई है।


