बीकानेर में कोरोना फिर फूटा बम,एक साथ इतने पॉजिटिव - Khulasa Online

बीकानेर में कोरोना फिर फूटा बम,एक साथ इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकोनर। जिले में कोरोना के हालात अब विकट होते जा रहे है। रोजाना संक्रमितों की संख्या में इजाफे के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी छंलाग रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 102 नये पॉजिटिव केस सामने आएं है। अब इनको मिलाकर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2782 हो गया है। जबकि कोरोना से मंगलवार सुबह तक 58 जनों की जान जा चुकी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार 82499 जांचों में से 1960 जने ठीक होकर घर जा चुके है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26