
30 के बाद फिर कोरोना विस्फोट हुआ






शहर में कोरोना का कहर रुकना का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को तीन रिपोर्ट में जहां 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं शाम को आई एक और रिपोर्ट में 32 नये मरीज ओर सामने आए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि अब आंकड़ा बढ़कर 1330 हो गया है।


