
कोरोना : एक्सपर्ट बोले- नियम मानने के लिए लोगों के सिर पर बंदूक नहीं तान सकते



बढ़ते हुए कोरोना केसेस के बावजूद केरल में अब पाबंदियों में रियायत दी जा रही है। इसको लेकर सरकार का कहना है कि केवल सख्ती करके लोगों से नियम नहीं मनवाए जा सकते। उन्हें खुद ही कोरोना से बचाव के उपाय स्थायी तौर पर अपनाने होंगे। राज्य के हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. फेट्टल कहते हैं, ‘गाइडलाइन फॉलो कराने के लिए आप किसी के सिर पर बंदूक नहीं तान सकते। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को खुद ही अपना व्यवहार बदलना होगा।’ इधर, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने भी कहा, ‘लोगों की जिंदगी और रोजगार दोनों जरूरी हैं, लेकिन खुद को बीमारी से बचाने के इंतजाम भी उतने ही जरूरी हैं।’




