
कोरोना:हर तीसरा व्यक्ति अब भी आ रहा है संक्रमित,सावधानी जरूरी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरेाना पॉजिटिव की दर अभी कम नहीं हो रही है। आंकड़ों में भले ही पॉजिटिव की संख्या कम हो रही है, लेकिन हर चौथा टेस्ट आज भी पॉजिटिव है। रविवार को हुई करीब साढ़े सात सौ जांच में 179 पॉजिटिव केस यही बता रहे हैं। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि पहली लिस्ट में 179 पॉजिटिव के बीकानेर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं। वहीं दूसरी लिस्ट में 55 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। बीकानेर के दोनों सैटेलाइट अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम नहीं हो रही है। यहां से लगातार हर तीसरा व चौथा टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं। वहीं कुछ कॉलोनियों में कोरोना ने डेरा डाला हुआ है। इसमें जयनारायण व्यास कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी,पवनपुरी, कांता खतुरिया कॉलोनी, सार्दुल गंज क्षेत्र शामिल है। बीकानेर के जिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरेाना पॉजिटिव अधिक मिल रहे हैं उनमें श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत के अलावा लूणकरनसर व खाजूवाला भी है। यहां भी तहसील मुख्यालयों के बजाय दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिले हैं।
सर्वे भी चल रहा है
ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना रोगियों का सर्वे किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस अधिक आ रहे हैं, वहां पता लगाया जा रहा है कि किस को बुखार, खांसी व जुकाम है। अगर ऐसे रोगी है तो उनकी क्रञ्जक्कष्टक्र जांच करवाई जा रही है। खासकर नर्सिंग स्टॉफ को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है।


