कोरोना इफेक्ट! बेटों ने रची मां के खिलाफ साजिश, पढि़ए पूरी खबर

कोरोना इफेक्ट! बेटों ने रची मां के खिलाफ साजिश, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। लाकडाउन के बाद उपजे आर्थिक हालातों ने क्षेत्र में सम्पति संबधी विवादों को गति दे दी है। ऐसे में अब परिवार आपस में टुट रहे है एवं रिश्तों को कंलकीत करने वाले अपराध भी हो रहे है। ऐसा ही अपराध देखने को मिला है श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास में जहां एक वृद्धा के दो बेटों ने मिल कर उसे पीटा एवं खेत पर कब्जा करते हुए उसे बेदखल कर दिया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आडसर बास निवासी 70 वर्षीया पुष्पादेवी प्रजापत ने थाने हाजीर होकर अपनी लिखित परिवाद में अपने बेटों से बचाने की गुहार लगाई है। वृद्धा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पति की मृत्यू 1 जूलाई 2016 को हो गई थी एवं उनके द्वारा की गई वसीयत के आधार पर वह एवं उसका बेटा श्रवण आधी आधी सम्पति पर काबीज है। लेकिन करीब 15 दिन पहले उसके दुसरे बेटे मोहनलाल ने श्रवणकुमार के साथ साजीश रच कर उसके हिस्से में आए खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। बेटे मोहनलाल, पोते सुमित, सजंय, नारायण एवं बहु मीरा ने उसके साथ मारपीट कर उसे झोंपडें से निकाल दिया एवं उसके झोपंडे पर कब्जा कर लिया। पीडिता ने जोधपुर रहने वाले उसके तीसरे बेटे जैसराज को फोन कर सुचना दी तो वह 27 जून को उसके पास आया। उसके आते ही सभी आरोपियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया, वृद्धा ने बीच बचाव कर अपने तीसरे बेटे को छुडावाने का प्रयास किया तो उसके बेटो, पोतों ने उसे फिर से पीट दिया। परेशान वृद्धा ने न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है। वृद्धा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |