
कोरोना असर: अब अपने स्तर पर ही हो रही है बचाव की जुगत,देखे विडियो





बीकानेर। शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर हालांकि ने एतिहात तौर पर कुछ मॉल व फड़बाजार को बंद अवश्य करवा दिया है और पॉजिटिव वाले क्षेत्रों में महज कागजी कफ्र्यू लगाकर इतिश्री कर रहा है। किन्तु शहर को कोरोना के जद से बचाने की जुगत अब शहर के व्यापारियों व दुकान संचालकों ने शुरू कर दी है। जहां सुखलेचा कटला ने 5 जुलाई से एक सप्ताह तक अपने पूरे मार्केट को बंद करने का फैसला लिया है। तो वहीं तेलीवाड़ा के स्वर्णकार दुकान के व्यवसायियों ने 6 जुलाई से अपनी दुकानें एक सप्ताह तक बंद करने का निर्णय लिया। यहीं नहीं ठेला यूनियन की एक इकाई ने भी सात दिनों तक अपने ठेले नहीं लगाने का एतिहासिक निर्णय लिया। इसी तरह सब्जी मंडी के व्यापारियों ने भी एक ठोस निर्णय लेते हुए मंडी के खुलने और बंद रहने के दिन तय कर दिये है।
अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने बताया कि मंडी रविवार को बंद रहेगी व सोमवार को खुलेगी। इसके बाद 7 व 8 जुलाई को भी मंडी बंद रहेगी व 9 व 10 जुलाई को खुलेगी। उन्होंने बताया कि यही क्रम 20 जुलाई तक जारी रहेगा।
https://youtu.be/WoegDnAT8uI
कफ्र्यू महज कागजी
जिला स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के बाद पिछले दो दिनों से पॉजिटिव वाले इलाकों में कफ्र्यू के आदेश अतिरिक्त जिला कलक्टर के नाम से होते है। किन्तु उनकी अनुपालना कही दिखाई नहीं दे रही है। इस समय लगभग सभी थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा के हालात है। परन्तु अगर यहां का निरीक्षण किया जाएं तो सामने आएगा कि आखिर यह किस तरह का कफ्र्यू है। जहां सामान्य दिनों की तरह आवाजाही होती है। इन इलाकों में पुलिस प्रबंधन नाम की कोई चीज ही नहीं। यहां आदेशों के बाद भी देर रात तक दुकानें खुले रहना। आम दिनों की तरह लोगों व वाहनों की आवाजाही होना। आम बात है। इतना ही नहीं जिन घरों या मोहल्लों से पॉजिटिव आएं है। उनके घर वाले भी मोहल्लों में घूमते फिरते नजर आ रहे है।


