कोरोना इफेक्ट! बीकानेर कोर्ट में बखेड़ा, एसएचओ ने फांदी दीवार, न्यायाधीश ने लगाई फटकार

कोरोना इफेक्ट! बीकानेर कोर्ट में बखेड़ा, एसएचओ ने फांदी दीवार, न्यायाधीश ने लगाई फटकार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस कके चलते बीकानेर में कोर्ट का महज एक दरवाजा खुला है, शेष सभी बंद कर दिए गए है। शनिवार को गेट बंद होने से बखेड़ा खड़ा हो गया जब जीआरपी थानाधिकारी वहां पहुंचे। यहां गेट बंद होने पर उन्होंने गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। गेट खुलवाने के चक्कर में उन्हें न्यायाधीश की फटकार खानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार हुआ यह कि जीआरपी कैलाश राजपुरोहित शनिवार को जवानों के साथ आरोपियों को पेश करने कोर्ट पहुंचे। वे सदर थाना क्षेत्र के गेट की तरफ गाड़ी लेकर पहुंचे। गेट पर ताला लगा था। उन्होंने गेट की चाबी लेने के लिए कांस्टेबल को दीवार फांदकर भेजा। कांस्टेबल को चाबी नहीं मिली। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी को भी दीवार फांदकर भेजा। फिर भी चाबी नहीं मिली तो खुद दीवार फांदकर चाबी लेने गए। तब चाबी को लेकर उनकी कार्मिकों से बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि न्यायाधीश को दखल देना पड़ा। हालांकि बाद में जीआरपी एसएचओ राजपुरोहित के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |