Gold Silver

कोरोना इफेक्ट : अभी नही खुलेगा देशनोक करणी माता मंदिर

– लक्ष्मीनारायण शर्मा
खुलासा न्यूज़, देशनोक/ बीकानेर। देशनोक श्री करणी माता मन्दिर खुलने का लंबे समय से उत्सुकता के साथ बाट जो रहे भक्तों को अभी और इंतज़ार करना होगा। पिछले सात सितंबर को मन्दिर खुलने की तिथि 21 सितंबर तक स्थगित की गई थी। लेकिन बीकानेर जिले में लगातार तेज़ी से बढ़ते कोरोना प्रकोप के कारण फिलहाल मन्दिर खोलने की तिथि तय नही हो पाई है।
सोमवार को मन्दिर प्रन्यास व जिला प्रशासन की मन्दिर खोलने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई थी । लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन व धारा 144 के चलते मन्दिर खोलने के निर्णय पर मुहर नही लग पाई। मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगामी आदेश तक मन्दिर नही खोलने की पुष्टि की गई है। हाल ही में देशनोक देपावत समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर काबो(चूहों) की आध्यात्मिक महत्ता से अवगत कराते हुए कोरोना संक्रमण से पुख्ता व्यवस्था की मांग उठाई थी।क्योंकि मन्दिर में हज़ारों की संख्या में काबे है जिनकी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा संवेदनशील ही नही प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

Join Whatsapp 26