Gold Silver

कोरोना इफेक्ट : बीकानेर -पुलिस ने जस्सूसर गेट का मार्केट कराया बंद!

– थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र ने दी जानकारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 22 मार्च को जनता कफ्र्यू लगाने का ऐलान किया गया है। कोरोना अलर्ट के चलते जिले में धारा 144 लगाई गई है। अभी-अभी नयाशहर पुलिस ने जस्सूसर गेट का मार्केट बंद करवाया है।
जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट के बाहर रात्रि को चाय वाली दुकानें व फास्टफूड के ठेले लगते है। यहां भीड़ जमा रहती है। ऐसे में नयाशहर पुलिस ने वहां से ठेले वगैराहा यहां से हटवा दिया है। साथ ही साथ ठेलेवालों को कल से ठेले नहीं लगाने की हिदायत दी गई है।

Join Whatsapp 26