Gold Silver

कोरोना का डबल अटैक! देश में तीसरे नंबर पर राजस्थान

राजस्थान में कोरोना डबल अटैक कर रहा है। राज्य में ओमिक्रॉन व डेल्टा के नए केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में डेल्टा के 550 व ओमिक्रॉन के 53 नए मरीज मिले हैं। ओमिक्रॉन के नए मरीज जयपुर,प्रतापगढ़ समेत 6 जिलों में मिले हैं। राज्य में अब इस नए वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या 121 से बढ़कर 174 हो गई।

भरतपुर जिले में ओमिक्रॉन की एंट्री

ओमिक्रॉन वैरिएंट के 53 नए मरीजों में सबसे ज्यादा 43 मरीज जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़ में 4, अजमेर, उदयपुर में 2-2 और भरतपुर, भीलवाड़ा में एक-एक मरीज मिला है। राज्य में अब तक 10 जिलों में ओमिक्रॉन के केस मिल चुके थे, लेकिन सोमवार को भरतपुर इस लिस्ट में जुड़कर 11वां जिला हो गया।

मेडिकल डिपार्टमेंट से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को मिले केसों में 9 व्यक्ति विदेश से लौटे थे, जबकि एक व्यक्ति जो पॉजिटिव हुआ वो इन विदेशों से आए एक अन्य व्यक्ति के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुआ। वहीं 9 ऐसे मरीज है जो पूर्व में ओमिक्रॉन पाए गए मरीजों के संपर्क में आए थे।

देश में तीसरे नंबर पर राजस्थान

देश में ओमिक्रॉन केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 510 मिले हैं। दूसरा नंबर दिल्ली का है, जहां 351 मरीज मिले हैं। तीसरा नंबर राजस्थान का हो गया, जहां अब तक कुल 174 मरीज मिल गए है। जयपुर ऐसा जिला है जहां ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 120 हो गई। जयपुर के अलावा अलवर, जोधपुर, बीकानेर, प्रतापगढ़, सीकर, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, सिरोही और भरतपुर जिले भी ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं।

Join Whatsapp 26