
बड़ी खबर : ओमिक्रॉन के अलर्ट के बीच बीकानेर में कोरोना से हुई मौत, खतरा बढ़ा






खुलासा न्यज, बीकानेर। ओमिक्रॉन के अलर्ट के बीच बीकानेर में खतरा बढ़ गया है। आज जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि जिले में नया केस नोखा में मिला है, जो 35 वर्षीय एक युवक है। इसी के साथ नोखा में चौथा एक्टिव केस हो गया है जबकि बीकानेर जिले की संख्या 20 हो गई है। आज एक लड़की की मौत हुई है जो पीबीएम अस्पताल के टीबी अस्पताल में भर्ती थी। तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि ये लड़की पीबीएम अस्पताल के टीबी अस्पताल में भर्ती थी। उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर कोविड जांच कराई गई। तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। टीबी के साथ ही कोरोना होने से ये मौत अब कोरोना से ही मानी जा रही है। लड़की का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 06-12-2021
कुल सेम्पल- 298
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 20
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 19
मृत्यु 01
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
3 माइक्रो कंटेनमेंट


