थम नहीं रहा कोरोना,आज फिर आएं संक्रमित इन इलाकों से

थम नहीं रहा कोरोना,आज फिर आएं संक्रमित इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना का प्रकोप निरन्तर में बढ़ता ही जा रहा है। अब हमेशा दो सौ से ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे है। जिसके चलते 222 नये केस सामने आएं है। रविवार को आई लिस्ट में जेएनवीसी में दूसरे दिन सर्वोधिक मरीज रिपोर्ट हुए। इसके अलावा पवनपुरी से भी बड़ी संख्या में मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में पुष्करणा स्कूल के पास,पारीक चौक,बी के स्कूल के पास,बेसिक स्कूल के पास,लखोटिया का चौक,विश्वकर्मा गेट,ओझा सारस्वत भवन के पास,कोठारी अस्पताल के पास,दम्माणियों का चौक,राम मंदिर के पास,जस्सोलाई पार्क,धर्मनगर द्वार,जस्सूसर गेट,मून्दड़ा भवन के पास,स्वामी मोहल्ला,चोधरियों की घाटी,भदाणी तलाई,चूनगरान मोहल्ला,छबीली घाटी,बोथरा मोहल्ला,नयाशहर,बेगाणी चौक,रांगड़ी चौक,नत्थूसर गेट,रघुनाथसर कुंआ,मोहता चौक,मुरलीधर व्यास नगर,मुक्ता प्रसाद,बंगलानगर,सर्वोदय बस्ती,पुरानी गिन्नाणी,कुचीलपुरा,रामपुरा बस्ती,इन्द्रा कॉलोनी,पंजाबगिरान,कैलाशपुरी,हनुमान हत्था,रथखाना,करणीनगर,चौतीना कुंआ ,लालगढ़,माजीसा बास,गांधी कॉलोनी ,जेएनवी कॉलोनी ,सादुलगंज,के के कॉलोनी,समता नगर,तिलक नगर,शिवबाड़ी,कांता खतूरिया कॉलोनी,नवज्योति कॉलोनी,चाणक्य नगर,अम्बेडकर कॉलोनी,बीएसएफ कैम्पस,सदर बाजार,जयपुर रोड,नागणेची स्कीम,पवनपुरी ,रानीबाजार ,सुदर्शना नगर ,वल्लभ गार्डन ,कोचरों का चौक ,गोगागेट,जेलवेल,सुनारों की गुवाड़,जोशीवाड़ा,भीनासर,कुम्हारों का मोहल्ला,गंगाशहर,उदासर ,सूडसर ,श्रीडूंगरगढ़ ,ठुकरियासर ,कोलायत,लूणकरणसर तथा देशनोक के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |