Gold Silver

कोरोना:संक्रमितों की घटती संख्या दे रहा है सुकुन,फिर भी न हो लापरवाह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। लगातार कम होते आंकड़ों ने प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें को जरूर राहत प्रदान की है। रविवार को सुबह की आई पहली रिपोर्ट में महज 12 संक्रमित ही रिपोर्ट हुए। जबकि दूसरी केवल 3 संक्रमित मामले सामने आएं है। नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा के अनुसार रविवार रिडमलसर,सादुलगंज,करणीनगर से दो,सार्दुलगंज,लालगढ़,करणीनगर ,अंबेडकर कॉलोनी ,पूगल रोड ,गौरीसर ,बंगलानगर ,फूलदेसर ,लूणकरनसर व बीएसएफ  का एक-एक केस आया है। हालांकि पॉजिटिवों की घटती संख्या ने सुकुन जरूर दिया है। फिर भी लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कही न कही संक्रमण के खतरे को कम करता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सावधानी बरतना ही उचित उपाय है।

कुल सेम्पल- 2976
पॉजिटिव- 15
रीकवर-. 61
कुल एक्टिव केस- 291
कोविड-केयर सेंटर- 01
हॉस्पिटल- 163
होम क्वारेन्टइन-127

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26