
कोरोना ने बीकानेर में मचाया मौत का तांडव, PBM में भर्ती मरीज भयभीत






बीकानेर में कोरोना ने अब मौत का तांडव मचाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिन से मौत की संख्या इतनी तेज गति से बढ़ रही है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी भय लग रहा है। रविवार को बीकानेर में जिला प्रशासन ने 15 रोगियों की मौत होने की सूचना दी है, जबकि हकीकत में यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
जिला प्रशासन की ओर से मीडिया के लिए जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार को 794 कोविड पॉजिटिव थे, जबकि 15 गंभीर रोगियों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को प्रशासन ने मौत की संख्या शून्य बताई थी, जबकि हकीकत में शनिवार को 21 राेगियों की मौत हुई थी। अब रविवार को प्रशासन ने 15 मौत स्वीकार की है, जबकि इस आंकड़े को भी गलत माना जा रहा है। यह मौतें ज्यादा हो सकती है। दरअसल, पीबीएम अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी गंभीर रोगियों की मौत हो रही है। प्रशासन की ओर से दिए जा रहे आंकड़ों में सरकारी पीबीएम अस्पताल की संख्या को ही जाहिर किया जा रहा है।


