[t4b-ticker]

बीकानेर में कोरोना ढहा रहा सितम,आएं फिर आएं नये पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना शहर व गांव में सितम ढहा रहा है। प्रतिदिन बढ़ते आंकड़े इसके साक्षी है कि अब जिले में कोरोना का संक्रमण रोकने के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे है। अभी अभी आई रिपोर्ट में एक बार फिर से 3 पॉजिटिव ने शहरवासियों में खलबली मचा दी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले में 2790 संक्रमित हो चुके है। जबकि 2069 को अस्पताल छुट्टी दी गई है।मीणा ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट में पुरानी जेल रोड,एम एम ग्राऊड के पास और कोठारी अस्पताल के है।

Join Whatsapp