Gold Silver

प्रदेश में अचानक बढ़े कोरोना के मामले, सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर

जयपुर। देश और प्रदेश में इन दिनों कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समीक्षा बैठक ले चुके हैं तो वहीं राजस्थान में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। वही मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद सरकार में हलचल तेज है। सूत्रों की माने तो कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए अब जल्द ही सरकार समीक्षा बैठक बुला सकती है, विश्वस्त सूत्रों ने भी संकेत दिए हैं।
पिछले 4 दिनों में ज्यादा बढ़े हैं मामले
दरअसल प्रदेश में 1 अप्रेल से लेकर 4 अप्रेल तक कोरोना के ग्राफ में तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले 4 दिनों में लगभग दो सौ आसपास कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गैरमौजूदगी में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और मुख्य सचिव उषा शर्मा कोरोना समीक्षा बैठक जल्दी बुला सकते हैं और उसमें कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा करेंगे, साथ ही प्रदेश के लोगों से भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने और कोविड नियमों की पालना करने की अपील भी करेंगे।
होम आइसोलेशन में हैं सीएम गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जांच रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों ही होम आइसोलेशल में हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने साफ कर दिया है कि वो कुछ दिन अपने आवास पर ही काम करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लोगों से अपील की है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए आमजन को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करनी चाहिए।

Join Whatsapp 26