Gold Silver

कोरोना सर्दी आते ही बढऩे लगे केस, यूरोपियों देशों मे एक ओर लहर की आशंका

नई दिल्ली । पिछले कुछ महीनों से स्थिर कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है। चीन में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। शंघाई में कोविड के मामले तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं, हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि स्थानीय प्रशासन ने स्कूल, जिम और बार को बंद करने का फैसला किया है। लोगों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवयर का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। हालिया रिपोट्र्स के मुताबिक शहर में बुधवार को 47 नए संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, यह 13 जुलाई के बाद से सबसे अधिक है। 13 जुलाई को शंघाई में मामलों के बढऩे के साथ प्रशासन ने एहतियातन कुछ स्थानों को बंद करने का फैसला किया था।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए शंघाई के कई स्कूलों ने एक बार फिर से फिजिकल क्लासेज को बंद करने का फैसला किया है। कुछ हिस्सों में सिनेमा, बार और जिम सहित मनोरंजन स्थलों को भी बंद कर दिया है। शंघाई में कोरोना के बढ़ते मामलों ने अन्य देशों को फिर से अलर्ट कर दिया है।
पिछले दो वर्षों की तरह एक बार फिर से अक्तूबर में संक्रमण बढऩे के साथ फिर से सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सर्दी का मौसम आते ही कोरोना के व्यापक रूप लेने का खतरा बढ़ जाता है? आइए अन्य देशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानते हुए इसके संभावित खतरों के बारे में समझते हैं।
कोरोना के नए वैरिएंट्स का खतरा
चीन के कई प्रांतों में ओमिक्रॉन के दो अत्यधिक संक्रामक सब-वैरिएंट्स बीएफ.7 और बीए.5.1.7 के मामले देखे जा रहे हैं। अध्ययनों में इन दोनों वैरिएंट्स की संक्रामकता दर काफी अधिक पाई गई है। इन वैरिएंट्स के जोखिम और इससे खतरों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आने वाले कुछ महीनों, सर्दी के मौसम में चीन में संक्रमण बढऩे की आशंका जताई है। चूंकि इन दोनों सब-वैरिएंट्स के मामले चीन के ज्यादातर हिस्सों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं, ऐसे में शोधकर्ताओं ने लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की अपील की है।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने एक रिपोर्ट में बताया कि बीए.5.1.7 ओमिक्रॉन के वैरिएंट बीए.5 का ही प्रकार है। वहीं बीएफ.7 के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका में भी पिछले दिनों 13 प्रतिशत से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।

Join Whatsapp 26