चीन-ब्राजील में बढ़े कोरोना के मामले, क्‍या भारत में चौथी लहर की दस्‍तक? ‍ - Khulasa Online चीन-ब्राजील में बढ़े कोरोना के मामले, क्‍या भारत में चौथी लहर की दस्‍तक? ‍ - Khulasa Online

चीन-ब्राजील में बढ़े कोरोना के मामले, क्‍या भारत में चौथी लहर की दस्‍तक? ‍

नई दिल्‍ली। चीन, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और जर्मनी में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के पीछे ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट को वजह माना जा रहा है। ब्राजील में एक बार फ‍िर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया में कोरोना महामारी के मामलों में वृद्धि चौथी लहर का संकेत माना जा रहा है। इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भी खबरें आ रही हैं। चीन में कोरोना महामारी को रोकने के लिए लाकडाउन का उपबंध किया गया है। चीन में तीन करोड़ से ज्‍यादा लोग लाकडाउन में रहने को विवश है। चीन और ब्राजील में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए भारत में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। ऐसे में एक्सपर्ट के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर कोरोना के ये बढ़ते केस किस ओर इशारा कर रहे हैं। आपको आने वाले वक्त में किस तरह से ध्यान रखने की जरूरत है।
कोरोना का नया सब-वेरिएंट स्टील्थ
कोरोना का नया सब-वेरिएंट स्टील्थ ओमीक्रोन सामने आया है। इसे क्च्र-2 के नाम से भी जाना जाता है। ओमीक्रोन के सब वैरिएंट क्च्र-2 की वजह से यूरोप में कोरोना के मामलों में भारी बृद्धि हुई है। भारत में फिलहाल कोरोना के मामलों में भारी गिरवाट देखी जा रही है, लेकिन विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि देश में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह राज्यों को कोरोना की चौथी लहर को रोकने के लिए एहतियाती उपाय करने के लिए सचेत किया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या देश में कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत मिल चुके है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26