पांच मौत के बाद आज आएं कोरोना के इतने पॉजिटिव

पांच मौत के बाद आज आएं कोरोना के इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, हालांकि अभी भी 24 घंटे के आंकड़े में उतार डबल डिजिट तक नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार सुबह कोरोना के 72 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 38 नये संक्रमित सामने आएं है। चिंता की बात तो यह है कि मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे है। अगर शुक्रवार की बात करें तो दोपहर तक 5 जनों की कोविड संक्रमण के कारण मौत हो गई। कोविड ओपीडी के साथ ही जिले के दोनों सेटेलाइट अस्पताल में सबसे ज्यादा सैम्पल आ रहे थे। अब एक ही दिन में तीन सौ से अधिक सैम्पल वाले इन सेंटर्स पर संख्या अब आधी से भी कम हो गई है। पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में शुक्रवार को 41 पॉजिटिव केस आए जबकि यहां तीन सौ टेस्ट हुए थे। यहां अब हर आठवां केस पॉजिटिव आ रहा है, जबकि पहले यहां हर दूसरा केस पॉजिटिव था। मुरलीधर व्यास नगर में दस जांच हुई सभी निगेटिव रहीं। गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 49 जांच में से महज आठ पॉजिटिव केस आए।वहीं जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 136 जांच में महज 21 पॉजिटिव आए हैं। इन सेंटर्स पर टेस्ट घटना ही बेहतर संकेत है। उधर, एयरफोर्स स्टेशन नाल पर शुक्रवार को भी दो पॉजिटिव केस चिंता का विषय बने हुए हैं।

दिनांक: 28-5-2021

कुल सेम्पल- 1033
पॉजिटिव- 110
रीकवर-. 234
कुल एक्टिव केस- 2551
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 32
होम क्वारेन्टइन- 2053

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |