
29 के बाद फिर आये इतने पॉजिटिव, कोरोना ने शहर में दी दस्तक






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में कोरोना को लेकर आम आदमी का भय खत्म हो चुका है। यही कारण है कि मार्च में कोरोना ने जमकर अपना आंकड़ा बढ़ाया। बीकानेर में होली के दिन सडक़ों पर हजारों की संख्या में लोग उतर चुके हैं। खासकर परकोटे के भीतर होली से आने वाले दिनों की चिंता बढ़ती जा रही है। सोमवार को पहली रिपोर्ट में जहां 29 पॉजिटिव मरीज आये तो दूसरी रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव और सामने आये है। सीएमएचओ शुकुमार ने बताया कि 3 एम अस्पताल, 3 नापासर, 1 रानीबाजार, 1 जनता प्याऊ व 1 गंगाशहर रोड़ से रोगी सामने आये है। ऐसा लग रहा है अब होली के बाद बीकानेर में एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट सामने आएंगा।


