[t4b-ticker]

जोधपुर में कोरोना का बम विस्फोट

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 83 केस पॉजिटिव आए। जिसमें जोधपुर में 22 लोग संक्रमित मिले। वहीं जोधपुर में ही बीएसएफ के 12 जवान भी पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ चित्तौडग़ढ़ में 16, जयपुर में 13, पाली में 6, अजमेर मे 5, धौलपुर में 4, कोटा में 2, पाली, सिरोही और उदयपुर में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 3400 पहुंच गई। वहीं अजमेर और जयपुर में 1-1 मौत भी हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 95 पर पहुंच गया। दिन की पहली मौत अजमेर में 65 साल के व्यक्ति की हुई। जिन्हे एक दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दूसरी मौत जयपुर में 50 साल के व्यक्ति की हुई।

Join Whatsapp