प्रदेश में लगातार फूट रहा है कोरोना बम

प्रदेश में लगातार फूट रहा है कोरोना बम

जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है। दोपहर में आई रिपोर्ट में एक साथ 177 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। इसमे सर्वाधिक122 केस अकेले जयपुर में चिन्हित किए गए है, जिनमें 48 केस जेल से है। इसके अलावा अजमेर में चार,भीलवाड़ा में 6,डूंगरपुर में 21,जोधपुर में 6, झुंझुनूं,चितौड़,भरतपुरमें एक,कोटा,पाली,सीकर में एक-एक,सिरोही में दो और उदयपुर में 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ऐसे में अब राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 4924 पहुंच गया है।

राजस्थान में 1941 कोरोना के एक्टिव केस
वहीं दूसरी ओर बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की बीच राहत की खबर यह भी है कि इनमें से अब तक 2785 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इनमें से 2480 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में अब राजस्थान में 2014 कोरोना के एक्टिव केस है। इनमें 367 प्रवासी राजस्थानी भी शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |