Gold Silver

भीनासर व गंगाशहर में कोरोना का ब्लास्ट, इतने आए मरीज, इन क्षेत्रों से

बीकानेर. कोरोना अब शहर के सभी इलाकों में पहुंच गया। मंगलवार को जहां कोरोना के सिर्फ आठ केस आए तो वहीं बुधवार को 21 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। भीनासर में सबसे ज्यादा छह मरीज आए है और गंगाशहर में चार पॉजिटिव आए। इनमें जस्सुसर गेट, कादरी कॉलोनी, शिवा बस्ती, किसमीदेसर, भीनासर, अमरपुराभीनासर, गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, कुम्हारों का मोल्ला, वार्ड नं 12 नोखा, जेएनवी कॉलोनी, वार्ड नं 4 पूगल, पोकरक्वार्टर रानीबाजार, सादुल कॉलोनी आदि क्षेत्रों में मरीज सामने आए है।

Join Whatsapp 26